Polling is being held for two Rajya Sabha seats in Jharkhand. Polling began at 9 am on Friday for two Rajya Sabha seats in Jharkhand. However, MLAs started arriving from 10 am. Votes will be cast for the Rajya Sabha elections by 4 pm. Three candidates are standing for two seats in Jharkhand's account. Shibu Soren from Jharkhand Mukti Morcha, Deepak Prakash from BJP and Shahzad Anwar from Congress.
झारखंड में राज्यसभा की दो सीटों के लिए मतदान हो रहे है. झारखंड में राज्यसभा की दो सीटों के लिए शुक्रवार सुबह नौ बजे मतदान शुरू हुआ. हालांकि, 10 बजे से विधायकों का आना शुरू हुआ. राज्यसभा चुनाव के लिए दोपहर चार बजे तक वोट डाले जाएंगे. झारखंड के खाते के दो सीटों के लिए तीन प्रत्यासी खड़े हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चा की तरफ से शिबू सोरेन, बीजेपी की तरफ से दीपक प्रकाश और कांग्रेस की तरफ से शहजाद अनवर प्रत्याशी हैं.
#JharkhandRajyaSabhaElection #Voting #oneindiahindi